इंदौर। एटीएस ने व्यापमं के व्हिसल ब्लोअर प्रशांत पांडे की पत्नी को हवाला कांड में उलझाने की पूरी तैयारी कर ली है। वो पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर काम कर रही है। यह आरोप खुद प्रशांत पांडे ने लगाए हैं। उनका कहना है कि एटीएस ने जो पत्नी मेघना को शनिवार शाम जावरा कंपाउंड से 9 लाख 96 हजार रुपए सहित पकड़ा था, परंतु यह पैसा बैंक से निकाला गया था और इसका सबूत उनके पास है। इधर पुलिस का दावा है कि उन्हें प्रशांत की पत्नी के हवाला से जुड़े होने के कई महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं।
प्रशांत पांडे ने सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका में जांच एजेंसियों को कटघरे में खड़ा किया है। एटीएस व क्राइम ब्रांच ने पांडे की पत्नी मेघना को शनिवार शाम जावरा कंपाउंड से 9 लाख 96 हजार रुपए सहित पकड़ा था। पुलिस ने हवाला से जुड़े होने का शक जाहिर कर सीआरपीसी की धारा 102 के तहत कार्रवाई की थी।
पांडे के मुताबिक रुपए बैंक से निकाले थे, जिसका मेरे पास हिसाब भी है। पिता ने मेघना से कॉल कर रुपए के बारे में चर्चा की थी। पुलिस ने यह बात सुन ली। एटीएस मेघना का मोबाइल टेप कर रही थी। मेरी तो दो साल में 18 बार कॉल डिटेल निकाली गई है। कॉल डिटेल के लिए आईजी (गुप्त वार्ता) के ई-मेल का उपयोग हुआ है। कई बार फोन भी टेप किया गया है।
पुलिस का दावा
उधर पुलिस को जांच में कई सूत्र हाथ लगे हैं। सूत्रों के मुताबिक, घटना के कुछ देर पूर्व ही एक युवक हवाला के रुपए देकर निकला था। बारिश में कई लोगों का आना-जाना था। इसका फायदा उठाकर युवक निकल गया। पुलिस को उसकी जानकारी मिल गई है। सबूत जमा किए जा रहे हैं। बताया जाता है कि पांडे की इस तरह की तीसरी डील थी।
