ढाई माह पूर्व दफनाये गये शव का पोस्टमार्टम

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ। टेहरका थाना के ग्राम जिखनगाॅव मे करीब ढाई माह पूर्व 10 बर्षीय बालक की करेन्ट लगने से मौत हो गई थी। जिसके शव का गत दिवस नायब तहसीलदार थाना प्रभारी और परिजनों की मौजूदगी मे श्मशान घाट से दफनाये गये बालक के शव को गडढे से निकाला गया। और पुलिस की निगरानी मे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र निबाडी पीएम के लिये भेजा गया है।

घटना के संबंध मे थाना प्रभारी बीके अहिरवार ने बताया कि ग्राम जिखनगाॅव निवासी जसरथ कुशवाह उम्र 70 बर्ष पुत्र बरजोर ने 20 जुलाई को पुलिस थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि 2 मई 2015 को दोपहर लगभग 1 बजे के करीब मेरा नाती ज्ञानचन्द्र कुशवाहा उम्र 10 वर्ष पड़ोस मे खेलने चला गया। थोडी देर बाद काशीराम कुशवाहा का लडका दीपचन्द्र कुशवाहा मेरे नाती ज्ञानचन्द्र को मृत अवस्था मे लेकर आया और बताया कि ज्ञानचन्द्र की करेन्ट लगने से मौत हो गई है।

नाती की मौत से घबरा गया और ग्राम बासियो के कहने पर एवं चीरफाड के डर से रिपोर्ट नही की और पोस्टमार्डम नही कराया किन्तु मेरे मन मे शंका होती रही कि मेरे नाती की मौत का कोई दूसरा कारण तो नही है। इसी शंका का समाधान के लिये रिपोर्ट दर्ज कराई। थाना प्रभारी ने पीडित की रिपोर्ट पर मार्ग कायम कर विवेचना मे लिया। एवं गत दिवस एसडीएम राजस्व निवाड़ी के आदेशानुसार मृतक बालक ज्ञानचन्द्र के शव को जिखनगाॅव के श्मशानघाट से नायबतहसीलदार पीडी गुप्ता की मौजूदगी मे 5 फुट गहरे गडढे मे से शव को निकाला गया और आवश्यक कार्रवाई कर ताबूत मे शव को रखकर सामुदायिक केन्द्र निबाडी भेजा गया। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!