पढ़िए दाऊद इब्राहिम का ताजा इंटरव्यू

नई दिल्‍ली। अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम ने दावा किया है कि उसका 1993 के मुंबई बम धमाकों में कोई हाथ नहीं है। इतना ही नहीं अलकायदा से अपने संबंध के बारे में पूछे जाने पर उसने कहा कि वह केवल एक बिजनेसमैन है और कौन आतंकी है या नहीं इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ता।

एक गुजराती चैनल को फोन पर दिए कथित इंटरव्यू में दाऊद इब्राहिम ने कहा कि उसने 24 साल बाद किसी पत्रकार को इंटरव्यू दिया है। हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह आवाज दाऊद की ही है। उसने इंटरव्यू में कहा कि कुछ साल पहले वह भारत आकर कानून का सामना करने के लिए तैयार था, लेकिन किसी वजह से ऐसा नहीं हो पाया।

दाऊद ने इंटरव्यू में यह भी दावा किया कि उसने कारोबार के सिलसिले में पूर्व आइपीएल कमिश्‍नर ललित मोदी को एक हजार करोड़ रुपये दिए थे। इस बातचीत में दाऊद ने भारत में 24 हजार करोड़ रुपये निवेश का भी दावा किया है।

जान के डर के सवाल पर दाऊद ने कहा कि इंडिया का हर डॉन मुझसे मार खाया है। मुझे किसी से डर नहीं लगता। बेखौफ इंसान हूं। आराम से धंधा करता हूं। वापस आने की अभी कोई बातचीत नहीं है। इस बारे में सोचा नहीं है। वहीं कश्‍मीर के मसले पर उसने कुछ भी कहने से इन्‍कार कर दिया।

इंटरव्यू का अंश...

चैनल: मैं पत्रकार पद्मकांत त्रिवेदी बोल रहा हूं।
दाऊद: नमस्कार, मैं पत्रकारों की बहुत इज्जत करता हूं।

चैनल: आप दाऊद इब्राहिम बोल रहे हो?
दाऊद: मैं दाऊद बोल रहा हूं, कोई शक।

चैनल: आपने लास्ट इंटरव्यू कौन से पत्रकार को दिया था?
दाऊद: मैंने आखिरी बार 24 साल पहले इंडिया टूडे को इंटरव्यू दिया था।

चैनल: अभी रमजान का महीना चल रहा है, उम्मीद है आप सच बोलेंगे।
दाऊद: अगर मुझे झूठ बोलना होता तो मैं बात ही नहीं करता।

चैनल: आप पाकिस्तान में हो या कराची में हो, आप बताएंगे?
दाऊद: ये नौबत आती ही नहीं। मैं भारत आने को तैयार था। मेरा मुंबई ब्लास्ट से कोई लेना-देना नहीं है। मैं मासूमों की जान नहीं लेता, धंधे में आड़े आने वालों को छोड़ता भी नहीं हूं।

चैनल: अलकायदा से संबंधों को लेकर कुछ बताएंगे?
दाऊद: मैं सिर्फ बिजनेसमैन हूं बिजनेस करना जानता हूं। कौन आतंकी है कौन नहीं, इससे मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता।

चैनल: क्या आपको डर लगता है कि कही आपका भी लादेन जैसा हाल ना हो जाए?
दाऊद: डर जैसी कोई बात नहीं है। आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग में मेरा नाम का इस्तेमाल कई लोग करते हैं। मैंने ललित मोदी को 1000 करोड़ दिए थे, वो मेरे बिजनेस से संबंधित था। मेरा बॉलीवुड और क्रिकेट से बहुत पुराना रिश्ता है।

चैनल: क्या दीपिका पादुकोण ने आपसे फिल्म बनाने के लिए पैसा मांगने के लिए फोन किया था?
दाऊद: दीपिका पादुकोण ने कोई कॉन्टेक्ट नहीं किया मुझसे। नेताओं से बात करने में कोई इंटरेस्ट नहीं है।

चैनल: आपके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर तरह-तरहे की बातें होती हैं। क्‍या सच्‍चाई है?
दाऊद: अभी तक मैं सही सलामत हूं। और इंशाअल्लाह मैं आगे भी सही सलामत हूं। ललित मोदी के साथ पैसों का डील था। इसके अलावा कोई भी मसला नहीं था।

चैनल: मोदी सरकार को लेकर आपकी क्‍या राय है?
दाऊद: वो उनका काम करते हैं मैं अपना काम करता हूं। जी हां मेरा हर जगह इन्वेस्टमेंट है भारत में। 24000 करोड़ से ज़्यादा का इनवेस्टमेंट है मेरा भारत में। मेरा हर कंट्री में कुछ न कुछ बिजनेस फैला हुआ है। छोटा राजन बिल में छुपकर बैठा हुआ है। जिस दिन दिखेगा उस दिन मरेगा।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!