श्योपुर। श्योपुर के जिला अस्पताल में आयकोलाइट-पी नाम की ड्रिप के रिएक्शन से मंगलवार को करीब 60 मरीजों की हालत बिगड़ गई। मरीजों को तेज सर्दी, बेचैनी और घबराहट की शिकायत हुई।
मरीजों में अधिकतर बच्चे व महिलाएं हैं। 25 से 30 मरीजों की हालत ज्यादा बिगड़ने पर परिजन बिना डिस्चार्ज या रेफर कराए ही जिला अस्पताल से राजस्थान के सवाई माधौपुर व कोटा ले गए। अस्पताल प्रबंधन ने मरीजों की तबियत बिगड़ने के बाद इस ड्रिप को मरीजों को देना बंद कर दिया गया और तत्काल उसके सैंपल जांच के लिए भोपाल भिजवा दिए गए हैं।
फिलहाल सभी मरीजों की हालत खतरे से बाहर है। गौरतलब है कि आयकोलाइट-पी ड्रिप 2 दिन पहले ही जिला अस्पताल में आई है। यह ड्रिप मध्यप्रदेश के धार जिले की इवेस ड्रग्स लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा बनाई गई है, लेकिन इसकी सप्लाई मध्यप्रदेश में तमिलनाडू की टीएनटी नामक कंपनी करती है।
इनका कहना है
इस दवा का उपयोग कई महीनों से हो रहा है, लेकिन अब तक ऐसा कुछ नहीं हुआ। हम मामले की जांच करवा रहे हैं कि ऐसा हुआ किस वजह से है। आयकोलाइट-पी ड्रिप के सैंपल जांच के लिए भोपाल लैब भेजे गए हैं।
डॉ. एके गर्ग
प्रभारी सिविल सर्जन, जिला अस्पताल श्योपुर
