नई दिल्ली। व्यापमं मामले में व्हिसल ब्लोअर आनंद राय ने जैसे ही केन्द्रिय मंत्री विक्रम वर्मा की शिकायत सीबीआई से की, उनका तबादला कर दिया गया। यह इतनी जल्दी में हुआ कि छुट्टी के दिन आदेश जारी कर दिए गए।
व्यापमं घोटाले के खिलाफ आवाज उठाने की सजा व्हिसल ब्लोअर और उनकी पत्नी दोनों भोग रहे हैं। सरकारी चिकित्सक डॉ. आनंद राय का इंदौर से धार तबादला कर दिया है। डॉ. राय की पत्नी भी सरकारी डॉक्टर हैं और सरकार ने महू के सिविल अस्पताल से उनका तबादला पिछले माह ही उज्जैन जिला अस्पताल में कर दिया था।
आनंद राय का कहना है कि घोटाले का खुलासा करने पर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है और वह इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे। मिड सेशन में ट्रांसफर किया गया है। मुख्यमंत्री घबराए हुए हैं। एमपी में सीएम और राज्यपाल दोनों व्यापमं में आरोपी हैं, यहां संवैधानिक संकट चल रहा है, राज्य कैसे चलेगा।