किलर गैंग की साथी कॉलेज गर्ल गिरफ्तार

इंदौर। ग्वालियर एवं आसपास के इलाकों में किडनेपिंग, ब्लेकमेलिंग एवं मर्डर करने वाले इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स के एक गैंग की साथी छात्रा को इंदौर से अरेस्ट किया गया है। यह लड़की गैंग को सिमकार्ड के लिए फर्जी डाक्यूमेंट्स अरेंज करती थी।

अन्नापूर्णा पुलिस के मुताबिक पकड़ाई युवती का नाम देवयानी है। वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है। प्रारंभिक पूछताछ में छात्रा ने बताया किलर गैंग सदस्य विशाल उर्फ विक्कू भार्गव, अंकुर कौशल व मोहन गुप्ता ने उसकी ईमेल आईडी हैक कर ली थी।

एएसपी(क्राइम ग्वालियर) के मुताबिक 6 अप्रेल को ग्वालियर झांसी रोड़ थाना क्षेत्र निवासी कारोबारी के बेटे अभय गुप्ता का अज्ञात लोगों ने अपहरण कर लिया था। बदमाशों ने पिता को कॉल किया और बेटे के लिए 20 लाख की डिमांड की। धमकी भरे कॉल आने पर अपराध शाखा में केस दर्ज किया गया। जांच में खुलासा हुआ आरोपी शिवपुरी, झांसी व ग्वालियर से कॉल कर रहे है। पुलिस ने जाल बिछाया और पकड़ने की कोशिश की। बदमाशों ने टीम पर गोलियां चला दी।

एएसपी के मुताबिक टीम ने इंजीनियरिंग छात्र अंकुर, मोहन व साथी विक्कू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में खुलासा हुआ अभय की अपहरण के दो दिन बाद ही हत्या कर दी थी। वह विरोध कर शोर कर रहा था। उन्होंने बताया अभय के पिता मकान खरीने की चर्चा कर रहे थे। उन्हें लगा परिवार से मोटी रकम मिल सकती है।

इसके अलावा इस गैंग ने निम्नांकित वारदातें स्वीकार की हैं
9 जनवरी को झांसी से एक टैक्सी किराए पर ली। ड्रायवर महेन्द्र कुमार की हत्या की और कार लेकर भाग गए।
8 इलाकों में बाइक चोरी या स्टूडेंट्स से लूट लीं।

ब्लेकमेल भी किया
एएसपी के मुताबिक आरोपी विशाल कुछ दिनों पूर्व दाल कारोबारी अभय गुप्ता के यहां नौकरी करता था। उसने मौका देखकर दुकान से 2 लाख रुपए लूट लिए। दुकान से गुप्ता के गोपनीय पेपर भी गायब कर दिए। इन पेपर से वह गुप्ता को ब्लैकमेल करने लगा।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!