जिंदा जलाया था पत्रकार को: पीएम रिपोर्ट में खुलासा

आनंद ताम्रकार/बालाघाट। पत्रकार संदीप हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है। अभी तक बताया जा रहा था कि संदीप कोठारी की हत्या कर उसकी लाश को जलाया गया परंतु पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उसे जिंदा जलाया गया है।

पुलिस को अब तक संदीप कोठारी का मोबाईल नही मिल पाया है पहले की पूछताछ में पकडे गये आरोपियों में ब्रजेश और विशाल ने संदीप के मोबाईल को राकेश नर्सवानी के पास होना बताया था लेकिन राकेश से पूछताछ में उसने विशाल और ब्रजेश के पास मोबाईल होना बताया है।

पुलिस ने 13 जुलाई तक विशाल टांडी को रिमांड पर लिया है जहां आमने सामने पूछताछ की जायेगी। उधर ब्रजेश डहरवाल की तबियत खराब होने से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस को प्राप्त पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात का पता चला है कि संदीप कोठारी को आरोपियों ने जिंदा ही जला दिया था।

पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में संदीप के शरीर के अंदर कार्बन के कण पाये गये है उन्होने ने यह भी अवगत कराया की संदीप को जब जलाया गया तब वह जीवित अवस्था में था।

जलने पर उसने सांस ली जिससे कार्बन के कण शरीर के भीतर चले गये।
यह उल्लेखनीय है की पूर्व में आरोपियों ने पुलिस को हत्या के बाद जलाने की बात बताई थी लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है कि संदीप का गला दबाने से उसकी मौत नही हुई थी बल्कि वह बेहोश हुआ था और आरोपियों ने उसे मरा समझकर जला दिया।

उन्होने बताया की आरोपियों से गहन पूछताछ चल रही है घटना से जुडे महत्वपूर्ण सक्ष्य जुटाये जा रहे है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!