नई दिल्ली। सांसदों से संसद में उनकी कैंटीन में मिलने वाली सब्सिडी को समाप्त करने की अपील करते हुए 78,000 लोगों के हस्ताक्षर वाली एक ऑनलाइन याचिका जारी की गयी है।
दो हफ्ते पहले याचिका पर लोगों के दस्तखत शुरू हुए थे जिसमें संसद भवन परिसर समिति में खाद्य प्रबंधन के अध्यक्ष ए पी जितेंद्र रेड्डी से सब्सिडी समाप्त करने का अनुरोध किया गया है।
‘चेंज डॉट ओआरजी’ वेबसाइट पर जारी याचिका के अनुसार, ‘‘अगर आम आदमी से एलपीजी सब्सिडी छोड़ने के लिए कहा जा सकता है तो सांसदों से उनकी सब्सिडी छोड़ने के लिए क्यों नहीं कहा जा सकता।’’
याचिकाकर्ताओं की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बीजद सांसद जे पांडा ने भी लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को पत्र लिखकर सब्सिडी समाप्त करने की मांग की है।
सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कहा था कि सब्सिडी और खाद्य पदार्थों और सेवा की गुणवत्ता के मुद्दे पर संसदीय कैंटीन समिति और प्रेस गैलरी समिति समेत सभी पक्षों के साथ संवाद के माध्यम से ध्यान दिया जा रहा है।