सफाई कर्मचारी की बेटी ने टॉपर्स को भी पछाड़ दिया

लखनऊ। 15 साल की सुषमा वर्मा देश की सबसे कम उम्र की पोस्टग्रैजुएट है। वह अब लखनऊ के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी से इन्वाइरनमेंट माइक्रोबायॉलजी से रिसर्च करेगी। एक सफाई कर्मचारी की बेटी सुषमा ने बीते जून ना केवल माइक्रोबायॉलजी में अपनी एमएससी की पढ़ाई पूरी की थी, बल्कि वह अपनी क्लास में टॉप आई थी।

इन्वाइरनमेंट माइक्रोबायॉलजी की यूनिवर्सिटी रिसर्च प्रवेश परीक्षा में वह 7वें स्थान पर रही थीं। BBAU के इन्वाइरनमेंट माइक्रोबायॉलजी के प्रमुख नवीन कुमार ने बताया कि रिसर्च में 4 सीटें खाली थीं। 3 सीटें जहां सामान्य श्रेणी में थीं, वहीं एक सीट आरक्षित थी। कुमार का कहना है कि सुषमा के लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।

BBAU की अप-कुलपति प्रफेसर आर.सी.सोबती का कहना है कि यूनिवर्सिटी सुषमा के लिए विशेष व्यवस्था कर उसे अपने यहां दाखिला देगी। उन्होंने कहा कि 15 साल की उम्र में सुषमा ने बहुत बड़ी कामयाबी हासिल की है। उन्होंने कहा कि सुषमा की प्रतिभा को प्रोत्साहन देना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि यूनिवर्सिटी प्रशासन सुषमा को रहने के लिए हॉस्टल मुहैया कराने के साथ-साथ उसे स्कॉलरशिप भी देगा।

सुषमा भी रिसर्च को लेकर बेहद उत्साहित है। उसका कहना है कि एमएससी के चौथे सत्र में फील्ड वर्क के दौरान वह इस विषय में रिसर्च करने के लिए आकर्षित हुई थी। उसका कहना है कि लैब में काम करने के दौरान भी उसे इन्वाइरनमेंट माइक्रोबायॉलजी बहुत लुभाता था।

सुषमा के पिता इसी यूनिवर्सिटी में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं। वह सफाई विभाग में सहायक सुपरवाइजर हैं। उसकी मां छाया देवी गृहिणी हैं।

2005 में सुषमा का दाखिला 9वीं क्लास में हुआ था। साल 2007 में उसे 'लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स' द्वारा सबसे कम उम्र में 10वीं क्लास पास करने वाले व्यक्ति का दर्जा दिया गया। उस समय सुषमा केवल 7 साल की थी। 13 साल की उम्र में सुषमा ने बीएससी की परीक्षा पास कर ली थी।

सुषमा का भाई शैलेंद्र भी बचपन से ही काफी मेधावी था। उसने भी बीएससी की परीक्षा 14 साल की उम्र में पास कर ली थी। मौजूदा समय में वह नौकरी के साथ-साथ बेंगलुरु से एमसीए की पढ़ाई भी कर रहा है।

सुषमा और शैलेंद्र की सबसे छोटी बहन 3 साल की है। इतनी छोटी उम्र में भी अनन्या पूरी रामायण पढ़ लेती है। साथ ही, वह हिंदी और अंग्रेजी की कई कविताएं फर्राटे से सुना देती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!