शिवराज के इस्तीफे तक संसद नहीं चलेगी: राहुल गांधी

अनंतपुर/आंध्रप्रदेश। संसद में गतिरोध का कोई हल नहीं निकलने का संकेत देते हुए राहुल गांधी ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘‘चुप्पी’’ पर सवाल खड़े किये और स्पष्ट किया कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं वसुंधरा राजे सिंधिया के इस्तीफे तक संसद चलने नहीं दी जाएगी।

विवादास्पद भूमि विधेयक को लेकर राजग सरकार पर निशाना साधते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष गांधी ने कहा कि यह ‘‘किसान विरोधी सरकार’’ है और वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसानों की भूमि आसानी से नहीं ‘‘लेने देंगे।’’ गांधी ने आंध्र प्रदेश के रायलसीमा क्षेत्र में किसान पदयात्रा के दौरान कहा, ‘‘मोदी ने कहा था कि न खाउंगा और ना ही खाने दूंगा। लेकिन फिलहाल उन्हें कुछ नहीं दिख रहा है, न व्यापमं, न वसुंधरा राजे और ना ही वह जो सुषमा स्वराज ने किया।’’ गांधी ने याद दिलाया कि मोदी लोकसभा चुनाव के प्रचार अभियान के दौरान रोज भाषण देते थे।

उन्होंने कहा, ‘‘लोग अब पूछ रहे हैं कि जो व्यक्ति हर दिन बोलता था वह चुप क्यों हो गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सवाल आम आदमी के मन का है। प्रधानमंत्री को कुछ बोलना चाहिए। इससे :नहीं बोलकर: उन्हें नुकसान हो रहा है।’’ गांधी ने स्पष्ट संकेत दिये कि कांग्रेस सुषमा और मुख्यमंत्रियों वसुंधरा राजे तथा शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की अपनी मांग से पीछे नहीं हटेगी। उन्होंने कहा कि उन्होंने संसद में स्पष्ट किया है कि इस्तीफे देने तक यह नहीं चलेगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!