इटारसी/मंगेश यादव। यहां एक मादा तेंदुआ ने मालगाड़ी के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। शहर से लगभग 12 किलोमीटर दूर घने जंगल के बीच गुजर रही एक मालगाड़ी के सामने मादा तेंदुआ अचानक आ गई। ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। याद दिला दें कि किसी भी प्रकार की हलचल होने पर जानवर सतर्क हो जाते हैं, लेकिन धरती में तेज कंपन के बावजूद इस मादा तेंदुआ ने खुद को बचाने की कोई कोशिश नहीं की।
इटारसी से लगभग बारह किलोमीटर दूर ताकू रेल्वे स्टेशन से समीप खंबा नम्बर 764/21 पर आज एक मादा तेदुआ की मालगाडी से टकरा जाने से मौत हो गई। रेल्वे के चाबीमेन की सूचना पर वन विभाग का अमले ने मौके पर पहुंचकर मृत मादा तेंदुए का घटना स्थल पर ही पोस्टमार्टम किया इसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। वहीं दो डाक्टरों की टीम के द्वारा किये गये पोस्टमार्टम में तेदुंए के शरीर हडडी टूटने एवं शरीर के अंदरूनी हिस्सों में गहरी चोट होने का खुलासा किया है।
