बैतूल। अनुकंपा नियुक्ति के लिए लंबे समय से संघर्ष कर रहे दिवंगत बिजली कर्मचारियों के परिजनों ने आज पहले कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया और फिर वे प्रभारी मंत्री से मिलने सर्किट हाउस पहुंचे हालांकि यहां उनकी मुलाकात प्रभारी मंत्री से नहीं हो सकी विधायक हेमंत खंडेलवाल ने समाधान का आश्वासन दिया।
विद्युत कर्मचारी आश्रित परिवार के फिरोज खान, भूपेंद्र सोनारे, संजय अमरूते, ट्विंकल तिवारी, राहुल सिसोदिया, जितेंद्र बारसकर, कमला चंदेलकर, शीला मालवी, सरस्वती, देवेंद्र चौकीकर, सावित्री यादव, वीरेंद्र देवड़े, संदीप गढ़ेकर सहित करीब आधा सैकड़ा परिजन आज कलेक्ट्रेट पहुंचे यहां जब उन्हें कोई नहीं मिल पाए तो प्रभारी मंत्री सरताज सिंह के आगमन की खबर मिलने पर वे सर्किट हाउस पहुंचे वे प्रभारी मंत्री से मिलना चाह रहे थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो सकी विधायक श्री खंडेलवाल ने जरुर उन्हें आश्वासन दिया कि इस संबंध में अलग से चर्चा कर शासन के समक्ष यह मुद्दा रखा जाएगा यह आश्वासन पाकर वे वापस लौटे।
आश्रित परिवार के फिरोज खान ने बताया कि जिले में 400 परिवार है जो कि सालों से अनुकंपा नियुक्ति की राह देख रहे हैं प्रदेश में इनकी संख्या 4500 के लगभग हैं ट्विंकल तिवारी ने बताया कि शासन द्वारा अनुकंपा नियुक्ति देना शुरू तो किया गया है, लेकिन लंबे समय से जो राह तक रहे हैं, उन्हें उपेक्षित कर दिया गया है उनके साथ भेदभाव बरता जा रहा है शासन ने 2012 के बाद वालों को नियुक्ति देना शुरू किया है और वर्ष 1997 से 2012 के बीच जिन कर्मचारियों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को नियुक्ति नहीं दी जा रही है उन्होंने मांग की है कि अनुकंपा नियुक्ति सभी को प्रदान किया जाए।