भोपाल। मध्यप्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ तहसील शाखा पांढुरना में अध्यक्ष पद की चुनावी कार्यवाही समन्न की गई। जिसमें खण्ड स्तर से केवल श्री अनंता तायवाडे के द्वारा नामांकन फार्म जमा किया है। किसी भी उम्मीदवार के द्वारा इनके विरोध में नामांकन जमा नही किया।
मध्यप्रदेश लधु वेतन कर्मचारी संघ तहसील शाखा पांढुरना में अध्यक्ष चुनावी कार्यवाही सम्पन्न करने हेतु जिले से उपस्थित अधिकारी श्री नारायण ढाकने उपचुनाव अधिकारी, श्री तुलसीदास सिंगारे छिंदवाडा द्वारा निर्वाचन कार्यवाही सम्पन्न कर श्री तायवाडे को विजयी उम्मीद्वार घोषित किया गया।
शिक्षा विभाग पांढुरना में कार्यरत अनंता तायवाडे को निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर, विजयी प्रमाण पत्र दिया गया है। जिससे विकास खण्ड में कार्यरत समस्त लघुवेतन कर्मचारीयों के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की एवं श्री तायवाडे को समस्त कर्मचारी के ओर से षुभकामना दी गई।