मीडिया की चुनावी चौथ वसूली का वीडियो जारी

अनूपगढ़। चुनावों में प्रत्याशियों पर दवाब बनाकर वसूली करने वाले मीडिया घरानों की पोल खुल गई है। एक BJP विधायक ने सार्वजनिक कार्यक्रम में इसका जिक्र किया है। मीडिया समूह दि इंडियन एक्सप्रेस ने इस कार्यक्रम का वीडियो लीक कर दिया।

इस वीडियो में राजस्थान से बीजेपी की एमएलए शिमला बावरी एक कार्यक्रम में यह स्वीकार कर रही हैं कि 2013 में विधानसभा चुनाव लड़ते समय उन्होंने पत्रकारों को लिफाफे पहुंचाए थे।

अनूपगढ़ से विधायक शिमला ने यह बात पत्रकारों द्वारा ही आयोजित एक कार्यक्रम में कही, जिसमें पत्रकारों को जमीन आवंटित किए जाने के उनके फैसले का सम्मान किया गया था।

वीडियो में शिमला भाषण दे रही हैं और कह रही हैं, 'मैं गरीब परिवार से हूं, (लेकिन) फिर भी मुझसे जितना हो सका, मैंने किया। चुनाव में मैंने जिले के सभी पत्रकारों को लिफाफों में जो हो सका, पहुंचाया। उनमें से तीन पत्रकारों ने लिफाफे वापस कर दिए और कहा कि जब मैं जीत जाऊंगी, तब वह मुझसे पैसे ले लेंगे।'

इस भाषण में शिमला ने कई मीडिया संस्थानों का नाम भी लिया। इंडियन एक्सप्रेस का दावा है कि अनूपगढ़ के कुछ पत्रकारों ने उससे यह स्वीकार भी किया कि उन्हें शिमला की तरफ से 11 हजार रुपए के लिफाफे मिले थे।


भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!