ग्वालियर। व्यापमं घोटाले के व्हिसिल ब्लोअर एवं आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने मप्र में राष्ट्रपति शासन की मांग की है। उनका कहना है कि मप्र में भाजपा की सरकार के रहते घोटालों की जांच और खुलासा अब संभव नहीं है।
आरटीआई कार्यकर्ता आशीष चतुर्वेदी ने प्रदेश सरकार पर विसलब्लोअरों को प्रताड़ित करने के आरोप लगाया है। श्री चतुर्वेदी का कहना है डॉ. आनंद आर्य और उनकी पत्नी का अलग स्थानों पर ट्रांसफर किया गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने शिवराज सरकार को भंग कर प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग करते हुए आमरण अनशन की चेतावनी दी है।
विसलब्लोअर आशीष चतुर्वेदी ने बताया कि डॉ. आनंद राय का ट्रांसफर धार कर दिया गया है। यह ट्रांसफर उन्हें प्रताड़ित करने के लिए किया गया है। अगर सरकार ने अपनी दमनकारी नीति नहीं बदली तो आमरण अनशन किया जाएगा।