भोपाल। भोपाल से होशंगाबाद के बीच पड़ने वाले गड़रिया नाले पर बना हुआ पुल भारी बारिश के कारण बीती रात टूट गया। सोमवार सुबह से ही यहां लम्बा जाम लगा हुआ है।
गड़रिया नाले का पुल टूट जाने के कारण भोपाल होशंगाबाद सड़क मार्ग बंद हो गया है। विकल्प के लिए सलकनपुर मार्ग को चुना जा सकता है। रेल यातायात चालू है।