भोपाल। दिल्ली के पत्रकार अक्षय सिंह के परिवार ने मध्यप्रदेश सरकार से आर्थिक मदद लेने से इंकार कर दिया है। परिवार ने अक्षय सिंह की मौत की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दिवंगत रिपोर्टर अक्षय सिंह के परिजनों से मुलाकात की। सीएम ने आश्वासन दिया था कि वे इस दुख की घड़ी में हर तरह से मदद करने को तैयार हैं।
आर्थिक मदद की थी पेशकश
परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, 'मैं उनके परिवार के साथ खड़ा हूं. एक मां ने अपना बेटा खोया है और बहन ने अपना भाई। मैं उसकी कमी तो पूरी नहीं कर सकता, लेकिन मैं उनका दुख कम करने की कोशिश करूंगा। वो जैसा कहेंगे हम वैसा करेंगे। नौकरी को लेकर बहन से बात की है।
सच सामने लाने के पक्ष में
शिवराज सिंह ने कहा, 'भाई की तरह मैं उस बहन की देखरेख करने की कोशिश करूंगा। मेरी जिंदगी का मिशन है कि व्यापमं का सच सामने आए।
