भोपाल। प्रदेश में नेशनल असेसमेंट एंड एक्रेडिटेशन काउंसिल (नैक) से मिले ए ग्रेड वाले विश्वविद्यालयों की संख्या बढ़कर चार हाे गई है। नैक ने हाल ही में जो ताजा सूची जारी की है, उसमें डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर को ए ग्रेड मिला है।
इससे पहले यह ग्रेड अटल बिहारी इंडियन इंस्टिटयूट ऑफ इंफॉरमेशन टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ग्वालियर, देवी अहिल्या विवि इंदौर, जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर को हासिल हो चुका है। जबकि बरकतउल्ला विवि भोपाल और रानी दुर्गावती विवि जबलपुर को बी ग्रेड मिला हुआ है। बाकी विश्वविद्यालयों की अभी रिपोर्ट आनी बाकी है। अब तक प्रदेश के कुल 105 कॉलेज नैक से एक्रेडिटेड हो चुके हैं।
इस बीच उच्च शिक्षा विभाग ने भोपाल सहित प्रदेश के सभी संभागो के कुल 139 ऑटोनोमस और संबद्ध कॉलेजों का मूल्यांकन नैक की तर्ज पर कराने की तैयार शुरू कर दी है। शुक्रवार को विभाग ने जो सूची जारी की है, उसमें भोपाल संभाग के कुल 25 कॉलेजों के नाम हैं। विभाग ने सभी कॉलेजों के इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट की रिपोर्ट मांगी है।
