अरेरा कालोनी के बंद कमरे में पकड़े गए 4 लड़कियां, 8 स्टूडेंट्स

भोपाल। अरेरा कॉलोनी के एक फ्लेट से पुलिस ने चार युवतियों और आठ युवकों को आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार किया है। पकड़ी गई युवतियां जयपुर, मुंबई और यूपी की रहने वाली हैं। वह राजधानी की एक युवती के बुलाने पर यहां आती थीं।

हबीबगंज पुलिस के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार शाम अरेरा कॉलोनी स्थित गोकुल स्वीट्स के पीछे एक फ्लेट पर छापा मारा। इस फ्लेट में इंजीनियरिंग के स्टूडेंट रहते हैं। छापे के दौरान कमरों में चार युवतियां व एक नाबालिग सहित आठ युवक आपत्तिजनक स्थिति में मिले। सभी को गिरफ्तार कर थाने लाया गया। युवकों की पहचान धर्मवीर कुमार, शेखर कुमार, अमरनाथसिंह, गौरवसिंह, प्रभात कुमार, सचिन, अरिंत कुमार के रुप में हुई। इनमें से अधिकांश विभिन्ना कॉलेज से बीई कर रहे हैं, जबकि नाबालिग दसवी का छात्र है।

बरखेड़ी की युवती डिमांड पर बुलाती थी
पकड़ी गई चार युवतियों में से एक बरखेड़ी में रहती है। उसके अन्य राज्यों की कॉलगर्ल से अच्छे संपर्क हैं। वह समय-समय पर वह लड़कियों को बुलाती है। युवतियों ने बताया कि उन्हें एक से डेढ़ हजार रुपए तक दिए जाते हैं। काम पर आने के लिए उन्हें फोन पर सूचना मिलती है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पीटा एक्ट के तहत कार्रवाई की है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!