भोपाल। शनिवार से लगातार जारी बारिश ने पिछले 8 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 2007 के बाद जुलाई महीने में चौबीस घंटों में इतनी बारिश कभी नहीं हुई है। पिछले चौबीस घंटों में राजधानी में 148.8 मिमी बारिश हो चुकी है। 2007 के जुलाई महीने में 161 मिमी बारिश दर्ज की गई थी। झमाझम बारिश ने जुलाई में होने वाली बारिश का कोटा भी लगभग पूरा कर दिया है।
राजधानी की सड़कें जलमग्न हो गई हैं। माैसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में भोपाल संभाग और उज्जैन संभाग में भारी से भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अगले 48 घंटों में इंदौर, होशंगाबाद संभाग के अलावा नीमच और मंदसौर जिले में कई जगह भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भोपाल, देवास, उज्जैन और इंदौर जिले के कई हिस्सों बाढ़ का अलर्ट भी जारी किया है।