भोपाल। देश के 2 मुख्यमंत्रियों ने एवं 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों ने व्यापमं घोटाले की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि यह मामला अब किसी एक राज्य की सीमाओं में नहीं रहा। इसमें देशभर से गिरफ्तारियां हुईं हैं। इसलिए इसकी स्वतंत्र ऐजेंसी से जांच होनी चाहिए।
मांग करने वाले पूर्व मुख्यमंत्रियों में दिग्विजय सिंह के बाद उमा भारती का नाम भी शामिल हो गया। दोनों मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हैं। इसके अलावा दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के बाद अब बिहार के सीएम नीतिश कुमार ने भी व्यापमं घोटाले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग की है।
ने कहा कि व्यापमं घोटाले को लेकर हो रही मौत पर देश में संशय की स्थिति बरकरार है. यह आश्चर्य होता है कि किसलिए यह घटना घट रही है.
नीतिश कुमार ने आज जारी बयान में कहा कि इक्का-दुक्का मौत होती, तो लोग संयोग मान लेते, लेकिन लगातार मौत हो रही है। यह विचित्र घटना है और इससे संशय का वातावरण बनता जा रहा है। सरकार का काम है कि लोगों के इस संशय को दूर करे। इसकी गंभीरता से जांच होनी चाहिए। सीबीआइ जांच के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई एक एजेंसी जांच कर ले तो क्या होगा? जो लोग सत्ता में हैं उन्हें इस पर सोचना चाहिए कि वे कैसे इस संशय की दूर करेंगे।
