रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग आगामी 7 जून को राज्य सेवा परीक्षा-2014 के अंतर्गत प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन करने जा रही है। परीक्षा के लिए कुल 94 हजार 538 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। इस बार पीएससी ने एक नई पहल की है।
परीक्षा में गोपनीयता पर सख्ती बरतते हुए अभ्यर्थियों के साथ पर्यवेक्षकों को भी किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स साथ ले जाने पर मनाही होगी। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग पर हर बार परीक्षा आयोजनों में किसी-न-किसी तरह का विवाद सामने आता रहा है। कई बार परीक्षा के दौरान गोपनीयता को लेकर भी सवाल उठे हैं।
इससे बचने के लिए पीएससी ने निर्णय लिया है कि राज्य सेवा परीक्षा के साथ ही अब आगामी परीक्षाओं में अभ्यर्थियों के साथ परीक्ष केन्द्रों में पर्यवेक्षकों को भी मोबाइल, स्मार्ट वॉच, कैमरा या अन्य किसी भी तरह का इलेक्टॉनिक गैजेट्स साथ लेकर परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
