JEE Main की आंसर शीट यहां डाउनलोड करें | JEE (Advanced) 2015

भोपाल। ज्वाइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन मेन (जेईई) की रैकिंग में इस साल भी एमपी बोर्ड से ज्यादा सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) को वेटेज मिलेगा। पिछले साल भी जेईई मेन की रैंकिंग लिस्ट में सीबीएसई बोर्ड को ज्यादा वेटेज दिया गया था। जेईई(मेन) की रैंकिंग लिस्ट में 60 प्रतिशत मेन के मार्क्स और 40 प्रतिशत 12वीं बोर्ड के मार्क्स जा़ेडकर तैयार होती है। इसमें पिछले साल (वर्ष-2014) में जनरल कैटेगरी में 416 मार्क्स सीबीएसई बोर्ड और 367 मार्क्स पर एमपी बोर्ड को वेटेज दिया गया था। एक्सपर्ट के मुताबिक, इस साल 12वीं सीबीएसई एक्जाम टफ होने की वजह से इसका वेटेज 406 तक जाने की संभावना है, जोकि पिछले वर्ष की तुलना में कम रहेगा।

जेईई मेन दो रैंक करती है तैयार
जेईई(मेन) दो रैंक जारी करती है। इसमें पहली लिस्ट नेशनल रैंक की होती है। इसमें नेशनल लेवल के एनआईटी कॉलेजों में एडमिशन दिया जाता है। दूसरी लिस्ट स्टेट रैंक की होती है। इसमें स्टेट लेवल के कॉलेजों में एडमिशन मिलता है। पिछले साल नेशनल रैंक में 30 हजार रैंक तक के स्टूडेंट्स को एडमिशन मिला था। जेईई मेन की वेबसाइट पर 12वीं बोर्ड के मार्क्स 10 जून तक अपलोड होंगे।

जेईई में सीबीएसई को मिलेगा ज्यादा वेटेज
जेईई एडवांस की आसंर शीट जारी कर दी गई है। इसे जेईई (एडवांस) से डाउनलोड किया जा सकता है। साथ ही, स्टूडेंट्स अपना फीड बैक फॉर्म भी जेईई की वेबसाइट पर भर सकते हैं। यह प्रक्रिया 11 जून तक रहेगी। इसके बाद 13 जून को जेईई की ओर से फीडबैक के आधार पर संशोधित आंसर-की डिस्प्ले की जाएगी। इस वर्ष जेईई एडवांस 24 मई को आयोजित किया गया था। इसका रिजल्ट 18 जून को घोषित किया जाएगा।

आंसरशीट डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें
http://jeeadv.iitb.ac.in/answer-keys-paper-1-and-paper-2-jee-advanced-2015

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!