कृपया इन स्कूलों में एडमिशन ना लें: माशिमं

जबलपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जबलपुर संभाग के उन 38 स्कूलों की सूची जारी कर दी है, जिन्हें गड़बड़ी के आरोप में नोटिस जारी किया गया है। मंडल ने छात्रों और पेरेंट्स से अपील की है कि इन स्कूलों में एडमिशन लेने से पहले इनकी मान्यता चैक कर लें। नए सत्र की क्लास लगने से पहले इन सभी स्कूलों की मान्यता समाप्ती के आदेश जारी हो जाएंगे।

मंडल ने पिछले हफ्ते जबलपुर संभाग के चार सरकारी और 34 प्राइवेट स्कूलों को शोकाज नोटिस जारी कर नियम विरुद्ध छात्रों को एडमिशन देने और उन्हें कक्षा 10वीं व 12 वीं की परीक्षा में शामिल करने के लिए नोटिस जारी किया था। इनमें एक एक्सीलेंस स्कूल भी शामिल हैं। मंडल ने इन स्कूलों को जवाब देने के लिए एक हफ्ते का समय दिया है। अगर स्कूलों की ओर से संतोषजनक जवाब नहीं आते हैं, तो इनकी मान्यता समाप्त कर दी जाएगी। इस बीच मंडल ने कक्षा 10वीं के 24 छात्रों के रुके रिजल्ट घोषित कर दिए हैं, जबकि 6 के निरस्त किए हैं। इससे पहले मंडल कक्षा 12 वीं के 151 छात्रों के रिजल्ट घोषित व 86 के निरस्त कर चुका है।

  • इन स्कूलों की मान्यता पर संकट
  • श्री जानकी रमण हायर सेकंडरी स्कूल कटंगी,
  • श्री बालाजी पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • सेंट थॉमस हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • इंदिरा चिल्ड्रन एकेडेमी हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • लेनार्ड हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • गुरुगोविंद सिंह खालसा हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • सेंटपॉल हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • सीबीएसई हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • आरएस बेला सिंह हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • रॉयल हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • सनातन धर्म पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • चौधरी मदर केयर हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • नोबल चिल्ड्रन एकेडेमी हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • सरस्वती हाईस्कूल जबलपुर,
  • पुष्पांजलि हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • कुचैनी सीनियर हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • एपी नर्मदा हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • समदडिया पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • असेम्बली अॉफ गॉड हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • सरस्वती शिशु हायर सेकंडरी स्कूल जबलपुर,
  • सरस्वती हायर सेकंडरी स्कूल नरसिंहपुर,
  • ज्ञानदीप ईएम हायर सेकंडरी स्कूल मंडला,
  • शासकीय उत्कृष्ट डिण्डौरी,
  • शासकीय हायर सेकंडरी डिण्डौरी,
  • सनरेज पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल छिन्दवाड़ा,
  • श्रीमद दयानंद हायर सेकंडरी स्कूल छिन्दवाड़ा,
  • लिटिल स्टेप ईएम एंड हिंदी हायर सेकंडरी स्कूल छिन्दवाड़ा,
  • श्रीराम आदर्श हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी,
  • लिटिल फ्लावर कांवेंट हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी,
  • मिशन ईएम हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी,
  • मिशन हायर सेकंडरी स्कूल छापरा सिवनी,
  • मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी,
  • शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी,
  • मिशन बालक हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी,
  • किसान हायर सेकंडरी स्कूल सिवनी,
  • शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल मोहगांव।


#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!