JEE (Advanced) 2015: नई कट-ऑफ लिस्ट

भोपाल। ज्वाइंट एंट्रेस एक्जाम(जेईई) एडवांस ने पांच दिन कट-ऑफ लिस्ट 177 जारी की थी, लेकिन शनिवार को जेईई की अधिकारिक वेबसाइट ने कट-अॉफ लिस्ट संशोधित की है। नई लिस्ट के मुताबिक जनरल केटेगरी के स्टूडेंट्स को 124 अंकों पर सीट्स मिलेगी, वहीं ओबीसी केटेगरी वाले स्टूडेंट्स को 112 और एससी-एसटी केटेगरी को 62 अंकों पर सीट मिल सकेगी।

इसके साथ ही वेबसाइट पर पेपर-1 और पेपर-2 की आन्सर-की भी जारी कर दी गई है। यह अान्सर शीट भी संशोधित है। पहले जारी आन्सर शीट्स को लेकर स्टूडेंट्स ने कई आपत्तियां जताईं थी, जिसे लेकर 8 जून से 10 जून तक फीडबैक देने थे। स्टूडेंट्स और अन्य स्टेकहोल्डर्स से मिले फीडबैक मुताबिक आंसर की दुबारा चेक किया गया।

शनिवार को दोनों पेपर की आंसर-की फिर से जारी की गईं हैं। आईआईटी एक्सपर्ट मितेश राठी बताते हैं, इस बार पेपर में निगेटिव मार्किंग बहुत ज्यादा थी, जिसकी वजह से पेपर बहुत कठिन बन गया। यही वजह रही कि कट-ऑफ 124 तक आ गया। जेईई-एडवांस का रिजल्ट 18 जून को घोषित होना है। इस बार 20 आईआईटी स्टूडेंट्स को एडमिशन देने जा रही हैं।

If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!