श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी गुट हुर्रियत के समर्थकों ने श्रीनगर में एक रैली में इराक और सीरिया में सक्रिय आतंकी संगठन आईएसआईएस के झंडे लहराए और जीवे जीवे पाकिस्तान (पाकिस्तान जिंदाबाद) के नारे लगाए।
अलगाववादियों ने शहर के नौहट्टा इलाके में जामिया मस्जिद के पास रैली निकाली। इसमें अलगाववादी नेता मीरवाइज उमर फारुख भी दिखाई दिया। इसी के साथ अलगाववादियों ने मोदी सरकार के सामने चुनौती प्रस्तुत कर दी है। म्यांमार के आॅपरेशन से गर्व की अनुभूति कर रहे भारत पर अलगाववादियों ने सीधा तमाचा मारा है।
सुरक्षा बलों पर की पत्थरबाजी
रैली में शामिल अलगाववादियों ने जामिया मस्जिद की तरफ जाने वाली सड़क को बंद कर दिया और पास में तैनात सुरक्षा बलों पर पत्थर भी फेंके। यही नहीं, हुर्रियत समर्थकों ने राज्य के कुपवाड़ा इलाके में पाकिस्तान के झंडे भी लहराए। पाकिस्तान और आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के झंडे राज्य में पहले भी फहराए गए हैं। लेकिन शायद राज्य में यह पहला मामला है, जहां आईएसआईएस के झंडे लहराए गए हैं।