भोपाल। भोपाल में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने स्थापना समन्वय समिति के पदाधिकारी संभाग के जिलों का दौरा कर रहे हैं। इस समन्वय समिति के पदाधिकारी सोमवार को बैतूल पहुंचे।
इस दौरान समिति ने बैतूल के जिला अभिभाषक संघ से चर्चा कर बैंच बनाने के संदर्भ में अपनी बात रखी। इस चर्चा में बैतूल बार एसोसिएशन ने भोपाल में बैंच स्थापित करने को पूर्ण समर्थन दिया।
सोमवार की दोपहर में बार एसोसिएशन कक्ष में हुई चर्चा के दौरान भोपाल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष टीपी विश्वकर्मा, हाईकोर्ट बैंच स्थापना समन्वय समिति के संयोजक सीएम रावतिया, समन्वय समिति के सदस्य एडवोकेट राजकुमार शर्मा, प्रियनाथ पाठक, मो. इमरान खान मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि भोपाल में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने की कवायद लंबे समय से चल रही है। इस पर अब तक कोई निर्णय न होने पर समन्वय समिति संभाग के जिलों में दौर कर समर्थन जुटा रही है।
समिति कई जिलों में दौरा कर समर्थन हासिल कर चुकी है। समिति के पदाधिकारियों के मुताबिक भोपाल में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित होने से न केवल समय की बचत होगी बल्कि सरकार का लाखों रुपए का खर्च भी बचेगा। इसके अलावा लोगों के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निपटारा हो सकेगा।
इस मौके पर जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अजीत सिंह कुशवाह, वरिष्ठ एडवोकेट आरके गर्ग, सुभाष जैन, स्वदेश तिवारी, अवध हजारे समेत अन्य एडवोकेट्स ने अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि भोपाल में हाईकोर्ट की बैंच स्थापित करने बैतूल बार एसोसिएशन ने भोपाल बार एसोसिएशन को पूर्ण समर्थन देती है। इस आंदोलन को जनहित से जोड़ने और सभी राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को इसमें समर्थन दिए जाने प्रेरित किया जाएगा। इसके अलावा उन्होंने जनता के साथ मिलकर आंदोलन की भी चेतावनी दी है।