ओह, तो इसलिए मुख्यमंत्रियों की परिक्रमा कर रहीं हैं विद्या बालन

भोपाल। फिल्म अभिनेत्री विद्या बालन इन दिनों अलग-अलग राज्यों के मंत्रालयों के चक्कर काट रही हैं। सोमवार को उन्होंने रायपुर में सीएम रमन सिंह से मुलाकात की। वहीं, रविवार को वे मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने भोपाल पहुंची थीं। इससे सवाल उठ रहा है कि आखिर विद्या मुख्यमंत्रियों के चक्कर क्यों लगा रही हैं?

दरअसल शुक्रवार 12 जून को विद्या की फिल्म हमारी अधूरी कहानी रिलीज हो रही है। विद्या इस कोशिश में हैं कि फिल्म विभिन्न राज्यों में टैक्स फ्री कर दी जाए, इसीलिए वे मुख्यमंत्रियों से मुलाकात कर रही हैं। विद्या के साथ फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी और प्रोड्यूसर महेश भट्ट भी दोनों मुख्यमंत्रियों से मिलने भोपाल और उसके बाद रायपुर पहुंचे थे।

क्या होता है फिल्म टैक्स फ्री करने से फायदा
किसी फिल्म को टैक्स फ्री करने का सीधा फायदा फिल्म निर्माता को नहीं मिलता है लेकिन इससे टिकट की कीमत थोड़ी कम हो जाती है। टिकट सस्ती होने से फिल्म देखने के लिए थिएटर जाने वालों की संख्या में इजाफा होने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए निर्माता-निर्देशक इस कोशिश में रहते हैं कि फिल्म टैक्स फ्री हो जाए।

मीडिया से मुंह चुराया
आमतौर पर फिल्मों के प्रमोशन के लिए एक्टर, निर्माता-निर्देशक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेते हैं और मीडिया के जरिए लोगों से फिल्म देखने आने की अपील करते हैं लेकिन भोपाल और रायपुर में विद्या, महेश भट्ट या मोहित सूरी ने मीडिया से कोई बात नहीं की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!