आणंद। गुजरात के आणंद जिले में एक युवक को अपने बेगुनाही का सबूत देने के लिए खौलते हुए तेल में उंगलियां डालनी पड़ी। जानकारी के मुताबिक बोरसा तालुका के दाहेवान गांव के निवासी कालाभाई तलपदा को चोरी के एक मामले में बेगुनाही साबित करने के लिए खौलते तेल में हाथ की अंगुलियां डलवाई गईं।
कालाभाई की बेटी और दामाद ने उनपर और उनके बेटे पर घर से कैश चुराने का आरोप लगाया था। जिसके बाद इसकी शिकायत बीजेपी समिति सचिव जयेंद्र परमार और गांव के कालका माता मठ के पुजारी शिवा तलपदा से की। इस शिकायत के बाद शिवा, जयेंद्र, रंजीत और कनकू ने 1 जून की आधी रात को कालाभाई को अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए अपनी अंगुलियां खौलते तेल में डालने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि अगर वह निर्दोष है तो उसे कुछ नहीं होगा। आरोपियों की दवाब में जब कालाभाई की अंगुलियां खौलते तेल में डाली तो उनकी उंगलियां जल गईं और उन्हों चोर साबित कर दिया गया। जिसके बाद उनपर उसकी जमीन बेचकर पैसे लौटाने का दवाब बनाया गया। इस घटना के बाद पीड़ित ने पुलिस में इसकी शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है।