अफसरों से तंग रेंजर की मौत: डिप्रेशन का शिकार थे योगी

इंदौर। मानपुर में पदस्थ वन विभाग के डिप्टी रेंजर की संदेहास्पद मौत के पीछे एक और वजह सामने आई है। बताते हैं वे बीमारियों के कारण मानपुर जाकर कार्य करने में असमर्थ थे और अपनी तकलीफों को लेकर अफसरों को इंदौर ट्रांसफर किए जाने के तीन बार आवेदन भी दे चुके थे। लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया जिससे वे डिप्रेशन में चले गए थे। एरोड्रम पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है।

एरोड्रम पुलिस के अनुसार सोमवार को मानपुर में पदस्थ 57 वर्षीय डिप्टी रेंजर अशोक पिता नत्थूलाल योगी निवासी अशोक नगर की संदेहास्पद ढंग से मौत हो गई थी। उन्हें उनका बेटा व्यंकटेश योगी हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए अस्पताल ले जा रहा था तभी उन्होंने रास्ते में दम तोड़ दिया था। मृत हालत में उनका बेटा जब शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा था तो डाक्टरों ने पुलिस को डेड बॉडी की सूचना देकर संदेह जताया था। इधर एरोड्रम पुलिस ने मामले में उनका पीएम करवाया है।

जांच अधिकारी एसआई प्रहलाद सिंह चौहान बताते हैं कि परिवार वालों ने बताया था कि रेंजर अशोक योगी बीमारी के कारण मानपुर ड्यूटी पर अपडाउन करने में असमर्थ थे। उन्हें हाई बीपी और ब्लड शुगर के साथ अन्य कई तकलीफें थी। वे विभाग के अफसर डीएफओ ए के जोशी को इंदौर स्थानांतरण के लिए कई बार आवेदन दे चुके थे। लेकिन अफसरों ने ध्यान नहीं दिया। बताते हैं इस तकलीफ के कारण ही वे डिप्रेशन में रहने लगे थे और इसी तनाव में आकर उनकी जान गई है। हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है लेकिन इस बिंदु पर वह जांच करने का बोली है। मामले में मंगलवार को भी पुलिस को जिला अस्पताल से शार्ट पीएम रिपोर्ट नहीं मिली इसलिए मौत कारण पता नहीं चला है।

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!