लखनऊ। यूपी में अखिलेश राज है या जंगलराज इस पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। ताजा मामला बांदा का है जहां सपा विधायक विशंभर यादव के डर से एक पीड़ित परिवार अपना पुस्तैनी घर छोड़ने के लिए मजबूर हो गया।
आरोप है कि 12 जून की रात को बांदा में एसपी विधायक विशंभर यादव के गुर्गों ने 62 साल के देवीदयाल को मारने पीटने के बाद जिंदा जला दिया था। मामला बढ़ने के बाद सरकार ने जांच का आदेश तो दे दिया, लेकिन जांच करने के लिए डीआईजी के मौके पर पहुंचने से पहले ही पीड़ित परिवार गांव छोड़कर चला गया।
दबी जुबान में लोग पीड़ित परिवार के गांव छोड़ने के पीछे भी एसपी विधायक का हाथ बता रहे हैं। वहीं इस पूरे मामले में अब सियासत भी तेज हो गई है, बीजेपी ने विधायक पर कार्रवाई न होने पर केंद्र सरकार से सीबीआई जांच करवाने की मांग की है।