भोपाल। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री अरूण यादव ने आज केन्द्रीय इस्पात एवं खनिज मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर द्वारा मोदी सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल के गुणगान को फरेब का पुलिंदा बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार में म.प्र. का प्रतिनिधित्व करने वाले श्री तोमर सिर्फ इतना ही बता दें कि ग्वालियर -चम्बल संभाग में रेत माफियाओं द्वारा जिस तरह दबंगाई, अवैध उत्खनन, अधिकारियों/कर्मचारियों की हत्याएं, हत्या के प्रयास और हमले किये जा रहे हैं उन्हें किसका संरक्षण प्राप्त है।
राम मंदिर निर्माण को लेकर भी श्री यादव ने श्री तोमर पर हिन्दुओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए कहा कि देश में सत्ता के निर्माण के बाद भाजपा की रूचि अब अयोध्या में राम मंदिर को लेकर नहीं, मेरठ में महात्मा गांधी के हत्यारे गोड़से के मंदिर निर्माण में है।
आज यहां जारी अपने बयान में श्री यादव ने कहा कि केंद्रीय मंत्री श्री तोमर झूठ और फरेब परोसने के बजाय मोदी सरकार के एक वर्षीय कार्यकाल के लेखे जोखे में सिर्फ एक ही काम ऐसा बता दें जिससे गरीबों, मध्यमवर्गीयों, किसानों, पिछड़ों, दलितों और आदिवासियों का भला हुआ हो। उन्होंने कहा कि इन एक वर्षो में यदि कोई लाभान्वित हुआ है तो वह सिर्फ और सिर्फ उद्योगपति अडानी और अंबानी ही हैं।
यूपीए सरकार ने राज्यों से भेदभाव किया था, अब प्रधानमंत्री मोदी ने इस भेदभाव को खत्म किया है, श्री तोमर के इस कथन पर तीखा प्रहार करते हुए श्री यादव ने कहा कि उनके अपने प्रदेश में ही मोदी सरकार ने लगभग 15 हजार करोड़ रूपये की राशि में कटौती कर दी, यहीं नहीं किसानों को यूपीए सरकार के दौरान गेंहूॅ बिक्री पर दी जाने वाली प्रति क्विंटल 150 रूपये बोनस की राषि के लिए मोदी सरकार ने यह कहकर मना कर दिया कि जो राज्य सरकार गेंहूॅ खरीदी पर बोनस राशि देगी उस राज्य से केन्द्र समर्थन मूल्य पर गेहूॅ नहीं खरीदेगी, यह मोदी सरकार का प्रदेश के साथ भेदभाव है या सदाशयता।
श्री तोमर द्वारा खनिज को लेकर म.प्र. को आदर्श स्टेट बताने पर भी व्यंग्य कसते हुए श्री यादव ने कहा कि उनके आदर्श प्रदेश के एक आदर्श खनन माफिया सुधीर शर्मा इन दिनों एक वर्ष से भी अधिक समय से जेल की सलाखों में हैं। अन्य संभावित आदर्शों को लेकर भी तोमर की टिप्पणी क्या होगी।