इंदौर। लालच और फरेब के चक्कर में कई बार पति-पत्नी के रिश्तों की गुत्थी ऐसे उलझ जाती है कि सुलझाना मुश्किल हो जाता है । ऐसा ही एक मामला महिला थाने के पास आया है। एक डॉक्टर युवती ने अपने पति और सास-ससुर के खिलाफ दहेज़ प्रताड़ना का आरोप लगाया है। लेडी डॉक्टर का आरोप है कि दहेज़ की मांग अनसुना करने पर पति कहता है कि मैं तुम्हारे लिए लड़का तलाश कर देता हूँ, तुम दूसरी शादी कर लो.
पत्नी का आरोप है कि कोर्ट मैरिज के बाद उसका पति और सास-ससुर उसे अपनाने के लिए 15 लाख रुपए की मांग कर रहे हैं। युवती का आरोप है कि उसका पति खुद उसकी दूसरी शादी कराने पर आमादा है. युवती की शिकायत पर पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
कोर्ट में की शादी
प्रीति नामक ये युवती होम्योपैथी डॉक्टर है। पढाई के दौरान इसकी दोस्ती होस्टल में रहने वाली एक दोस्त के भाई प्रकाश से हुई थी। जल्द ही ये दोस्ती प्यार में बदल में गई। प्रीति ने बताया कि दोनों ने जुलाई 2014 में मंदिर में शादी की थी। शादी के बाद कई दिनों तक प्रकाश ने इस बात को अपने परिजनों से छुपाया। जब मामले का खुलासा हुआ तो प्रकाश और उसके परिजनों ने उसे अपनाने के लिए 15 लाख के दहेज की मांग रख दी। यहीं नहीं उसकी मां और बहन ने उसके साथ मारपीट भी की।
मै ढूंढ देता हूं अच्छा लड़का, कर लो शादी
प्रीति ने बताया कि उसके पति ने उससे ये कहा कि यदि तुम 15 लाख रुपये नहीं ला सकती हो तो मेरा परिवार तुम्हे नहीं अपनाएगा। जब मैंने उससे पूछा कि फिर मेरा क्या होगा, तो उसने कहा मैं तुमको कुछ पैसे दे देता हूं और तुम्हारे लिए अच्छा सा लड़का ढूंढकर उससे तुम्हारी शादी करवा दूंगा।
समझाइश के बाद दर्ज किया केस
महिला थाने की टीआई ज्योति शर्मा ने बताया कि युवती की शिकायत पर हमने पहले उसके पति को बुलाकर काउंसलिंग कर समझौता कराने की कोशिश की थी। लेकिन नाकाम रहने पर मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।