रिलायंस में मोबाइल बैलेंस घोटाला: आरोपी मैनेजर फरार

जबलपुर। राइट टाउन स्थित रिलायंस कंपनी के स्थानीय दफ्तर का मैनेजर और एक कर्मचारी 60 लाख कीमत के बैलेंस बाउचर में हेरफेर कर फरार हो गए। इंदौर स्थित कंपनी के स्टेट हेड की शिकायत पर लार्डगंज पुलिस ने फरार मैनेजर और उसके सहकर्मी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। दोनों आरोपी पिछले दस माह से हेरफेर कर रहे थे। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी बैलेंस बाउचर को स्थानीय दुकानदारों को बेच देते थे। अब पुलिस ऐसे दुकानदारों की भी तलाश कर रही है।

लार्डगंज थाना प्रभारी सुशील चौहान ने बताया कि कंपनी के स्टेट हेड विजय कुमार पाढ़ी ने शिकायत दर्ज कराई है कि जबलपुर में राइट टाउन स्थित ऑफिस के मैनेजर कपिल यादव ने अपने सहकर्मी अरविंद जैन के साथ मिलकर 60 लाख कीमत के बैलेंस बाउचर गलत तरीके से गायब कर दिए हैं। ये गड़बड़झाला पिछले एक साल से चल रहा था। कंपनी द्वारा ग्राहकों और डीलर्स के लिए जारी किए जाने वाले प्रीपेड बैलेंस बाउचर कपिल यादव व अरविंद जैन ने 15 अगस्त 2014 से गायब करना शुरू किए थे। कंपनी अधिकारियों का कहना था कि बीच-बीच में ग्राहकों की शिकायत पर जांच भी कराई गई, लेकिन हर बार कपिल यादव तकनीकी खामियां और रिकवरी की बहानेबाजी बनाकर मामला टाल देता था। लेकिन हाल ही में कपिल और अरविंद दोनों ही अचानक गायब हो गए। जब जांच कराई गई तो एक साल में 60 लाख के बैलेंस बाउचर गायब होने की जानकारी मिली।

दुकानदारों को बेच देते थे बैलेंस बाउचर
पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में ये बात सामने आई है कि कपिल यादव और अरविंद जैन कंपनी द्वारा जारी किए जाने वाले बैलेंस बाउचर मार्केट में बेच देते थे। लिहाजा, उन दुकानदारों की भी तलाश की जा रही है जिन्होंने कपिल या अरविंद से बैंलेंस बाउचर खरीदे थे। फिलहाल धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!