डबरा। कस्बे में शाम 6:30 बजे अचानक बिजली गुल होने पर सिविल अस्पताल डबरा के परिसर में एक गर्भवती महिला को खुले आसमान के नीचे प्रसव हो गया। अस्पताल का स्टाफ उसे लेबर रूम में ले जाने के लिए बिजली आने का इंतजार कर रहा था। प्रसव होने की जानकारी मिलने पर स्टाफ महिला व बच्चे को अस्पताल के अंदर लेकर गया। देररात तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई थी।
बताया गया है कि रामगढ़ निवासी गीता पत्नी दीपक गर्भवती थी और प्रसव वेदना होने पर परिजन उसे लेकर सिविल अस्पताल डबरा पहुंचे। वहां स्टाफ ने कहा कि अभी बिजली नहीं है, इसलिए महिला को लेकर खुले में बैठ जाएं। बिजली आते ही लेबर रूम में ले जाएंगे। बिजली तो नहीं आई, लेकिन प्रसव पीड़ा के बीच महिला ने शिशु को जन्म दे दिया। इसकी सूचना मिलने पर स्टाफ ने महिला व बच्चे को संभाला और अस्पताल के अंदर लेकर गए।
परिसर में जमा हो गए मरीज व अटेंडर
बिजली जाने पर अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके अटेंडर अस्पताल परिसर में जमा हो गए। प्रसूताएं भी नवजात बच्चों को लेकर बाहर बैठने को मजबूर हो गईं। पंखे-कूलर बंद होने से सभी का बुरा हाल था।