आनंद ताम्रकार/बालाघाट। शराब के नशे में चूर एक पिता ने बाप-बेटी के रिश्तों को कालिख लगा दी। मामला बालाघाट जिले के तिरोडी थाना के सोनेगांव का है। तिरोडी पुलिस थाना क्षेत्र की महकेपार चौकी के प्रभारी रवि गुप्ता ने बताया की क्षेत्र के 38 वर्षीय सोनेगांव निवासी कैलाश शिव पिता शंकरलाल शिव को गिरफतार कर लिया गया है।
रवि गुप्ता ने बताया की कैलाश शराब पीकर अपनी पत्नी की पिटाई करता था जिससे तंग आकर वह अपनी दो बेटियों को लेकर पिडरई अपने मायके चली गई थी। कैलाश ने अपने बहनोई को पत्नी तथा बेटियों को लाने के लिये मायके भिजवाया पत्नी ने पिटाई की बात बताते हुये उसने आने से इंकार कर दिया लेकिन दो बेटियों को बहनोई के साथ भिजवा दिया।
पत्नी के ना आने पर उसने शराब पीकर अपनी दोनों बेटियों से विवाद किया। 16 जून को लगभग 11 बजे अपनी 15 वर्षीय बडी बेटी के साथ दुष्कर्म किया पिडिता ने अपनी छोटी बहन को घटना के बारे में बताया और मां को जाकर घटना की जानकारी दी।
जानकारी मिलने पर पिडिता की मां और उसके मामा ने तिरोडी थाने में जाकर पुलिस में शिकायत की जिसके आधार पर पुलिस ने कैलाश शिव के विरूद्ध धारा 376,506,5,6 बालकों का लैगिंक अधिनिमय के तहत अपराध कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया।