गोरखपुर। इलाके में विधायक ही नहीं विधायक पुत्र की भी धाक जमी हुई है। यहां भारत के नियम कानून लागू नहीं होते, यहां तो विधायक के कानून लागू होते हैं। विधायक पुत्र अपनी अदालत लगाते हैं और वो ही फैसला भी सुनाते हैं। बीते रोज विधायक पुत्र की अदालत ने एक नाबालिग प्रेमी युगल का सिर मुढ़ाया, कालिख पोती, जूलूस निकाला, शादी भी कराई और फिर 6 माह के लिए तड़ीपार कर दिया। यह प्रेम प्रसंग 2 साल से चल रहा था, लेकिन अब जाकर ऐसा क्यों किया किसी को नहीं मालूम। गांव में कोई कुछ बोलने को भी तैयार नहीं।
थानेदार जयवर्धन सिंह ने ऐसी किसी घटना से इन्कार किया। अलबत्ता एसएसपी प्रदीप कुमार ने कहा है कि घटना की जांच कराई जाएगी। मामला सही पाए जाने पर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
प्रेमिका को रिश्तेदारी में जाने से रोकने पर बढ़ा मामला
सोलह वर्षीय किशोरी और सत्रह वर्ष का किशोर गांव के ही इंटर कालेज में क्रमश: 9वीं और 10वीं के छात्र हैं। दोनों में दो साल से प्रेम संबंध चल रहा था। किसी ने उनको कभी एक साथ देखा नहीं था। सोमवार को किशोरी, रिश्तेदारी में जाने के लिए घर से निकली थी। कुछ दिन उसे वहीं रुकना था। चश्मदीदों के मुताबिक उसका प्रेमी गांव के चौराहे से थोड़ी दूरी पर उसका इंतजार कर रहा था। उसने किशोरी को रिश्तेदारी में जाने से मना किया। इसको लेकर उनके बीच बहस होने लगी। इसी दौरान किशोर ने प्रेमिका को कई थप्पड़ रसीद कर दिया।
खुद जज बन विधायक पुत्र ने सुनाया फैसला
किशोरी को थप्पड़ मारने की बात गांव में आग की तरह फैल गई। विधायक पुत्र देर रात घर पहुंचे तो उन्हें भी इस बारे में पता चला। मंगलवार को सुबह अपने कारिंदों से उन्होंने प्रेमी युगल को अपने दरवाजे पर बुलवाया। तब तक गांव के अधिकतर लोग वहां आ चुके थे। विधायक पुत्र और उनके इर्दगिर्द मौजूद कथित पंचों ने प्रेमी युगल का पक्ष सुनना भी जरूरी नहीं समझा।
छह माह तड़ीपार की भी सुनाई गई थी सजा
प्रेमी युगल को छह माह तक गांव से बाहर रहने की भी सजा सुनाई गई थी। हालांकि विधायक पुत्र, उनके गुर्गो और ग्रामीणों के चंगुल से निकलने के बाद किशोर, गांव से गायब है और किशोरी अपने घर। उसके परिवार वालों का कहना है कि वह कमाने चला गया है। किशोरी की मां ने बातचीत में विधायक की मौजूदगी में सबकुछ होने की बात स्वीकार की है। उसने बताया कि मंदिर में दोनों को एक-दूसरे से माला पहनवाने के बाद सिंदूरदान कराया गया था।
ग्रामीण ने मोबाइल से बनाई वीडियो
यह घटना प्रमाणिक रूप से कभी सामने नहीं आती, यदि गांव के ही एक युवक ने अपने मोबाइल से वीडियो नहीं बनाया होता। पंचायत चलने के दौरान उसने चोरी से यह वीडियो बनाया था। वही वीडियो बुधवार को वायरल हो गया। वरना कुछ दिन की चर्चा के बाद लोग इस घटना को भूल जाते। गांव का कोई व्यक्ति इस बारे में अपनी प्रतिक्रिया देने को तैयार नहीं है। यहां तक कि प्रेमी युगल के परिवार वाले भी मुंह नहीं खोल रहे। काफी कुरेदने पर वे, विधायक पुत्र के फैसले को जायज ठहरा कर लंबी चुप्पी साध लेते हैं।