कुपोषित बच्चों को बांट दी एक्सपायरी डेट की दवाएं

रतीराम श्रीवास/टीकमगढ़। कहने के लिये तो जतारा समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोषण पुनर्वास केन्द्र संचालित है जहां पर कुपोषण जैसी गंभीर बिमारी से निजात पा सकें लेकिन वहां पर पदस्थ कर्मचारियों के द्वारा बच्चों के जीवन सेे खिलवाड कर उन्हें एक्सपायरी डेट की दवाएं बाटी जा रही है। इसी बात की वस्तुस्थिति जानने के लिये नगर के पत्रकार सरकारी अस्पाताल के एनआरसी वार्ड मे जा पहुच पत्रकार को देखते हीे डयुटी पर तैनात महिला कर्मचारी का पति आग बबूला हो गया और उसने पत्रकार के साथ मारपीट कर दी पत्रकार की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया। 

इस संबंध मे मिली जानकारी के अनुसार सरकारी अस्पाताल मे एक लंबे समय से एक्सपायरी डेट की दवाऐ बाटी जा रही हे जिसकी चार्चा नगर मे आये सुनने को मिल रही हे इसी बात की सत्यता को जानने के लिये नगर के पत्रकार निलेन्द्र चौबे सरकारी अस्पाताल के एनआरसी वार्ड मे जा पहुचे वहा ड्युटी पर तैनात महिला कर्मचारी के पति से जब पत्रकार ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी के बारे मे पूछा और जानना चाहा की ये एक्सपायरी डेट निकली दवाऐ क्यो बाटी जा रही हे। 

कुपोषित बच्चो को इतना सुनते ही महिला कर्मचारी के पति पंकज साहू  ने न केवल पत्रकारों को गालीगलौज की बल्कि एक पत्रकार निलेन्द्र चैबे के साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। 

केन्द्र में पंकज साहू पदस्थ नहीं है जबकि वहां की प्रभारी पंकज साहू की पत्नी पदस्थ हैं। वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ, सुरेश शर्मा व अन्य लोग मौके पर पहुचे जिन्हे वहां पर भर्ती श्रीमति ऊषा आदिवासी कुवंरपुरा, श्रीमति मनीषा वंशकार सतगुवां , श्रीमति चंदा अहिरवार, श्रीमति चदां कडोरे, श्रीमति ऊषा पाल आदि माहिलाओं नें बताया की उनके बच्चों को यह दवाएं दी जा रही है। जिनकी डेट निकल चुकी थी। वह दवाएं देखकर डाॅ. शर्मा नें कर्मचारियों को फटकार भी लगाई। व बीएमओ एल एल चंदेरिया को अवगत कराया तो उन्होंनें कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। जतारा पुलिस ने पत्रकार नीलेन्द्र चैबे की रिपोर्ट पर पंकज साहू के खिलाफ धारा 323, 294, 324, 504बी,34आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया हैै। जिसकी जांच की जा रही है।

इस संबंध मे जब बरिष्ठ चिकित्सक डाॅ. सुरेश शर्मा से जानना चहा तो उन्होने बताया हे की जब मै मौके स्थल पर पहुचा तो देखा की एक्सपायरी दवा बिटामिन ए का सीरप और अन्य दवाओ के एक्सपायरी सीरप रखे हुये बच्चो को बाटने के लिये इसके बारे मे मैने बीएमओ डाॅ एलएल चन्देरिया को अवगत कराया। 

डाॅ एलएल चन्देरिया बीएमओ का कहना हे की कोई एक्सपायरी दवाई नही बाटी जा रही हे वो तो एक प्रायोजित तरीके से माहौल खराब किया जा रहा हे उन्होने बताया हे की एनआरसी मे अभी आठ बच्चे भर्ती हे। जब पोषण आहार के बारे मे जानना चाहा तो श्री चन्देरिया ने बताया हे की सरकारी मीनू के अनुसार बच्चो को पोषण आहार दिया जाता हे। जब जानना चाहा की कौन वे तत्व हे जो माहौल खराब करा रहे हे और इस संबंध मे आपने अपने बरिष्ठ कार्यालय को क्यो नही बताया तब उन्होने बताया हे की हम किसी प्रकार की उलझन मे नही पडना चाहते हे अस्पाताल मे जो बरिष्ठ डाॅक्टर पदस्थ हे ये सब यही लोग करा रहे हे जिनकी भोपाल सागर तक पहुच हे इनके सामने कोई कुछ नही हे ये डाॅक्टर अपने निबास पर ही मरीज देखते हे इन डाक्टरो का अस्पाताल तो आना केबल नाम हे जब जानना जहा ऐसे डाॅक्टरो के नाम तो श्री चन्देरिया डर गये और बोले हम किसी प्रकार की उलझन मे नही पडना चाहते हे इनके बारे मे जतारा से लेकर भोपाल तक पता हे ऊॅची पहुॅच के सामने सब असमर्थ हे। बच्चो और मरीजो का विशेष ध्यान दिया जा रहा हे 

क्षेत्रीय बिधायक दिनेश अहिरवार का कहना हे की सरकारी अस्पाताल मे जाकर देखूगा और अगर एक्सपायरी डेट की दवा वितरण करने की बात सत्य पायी गई तो जिला कलेक्टर सहित स्वास्थ मंत्री को लिखा जायेगा लापरबाह डाॅक्टरो पर कडी कार्यबाही के लिये 

जाॅच अधिकारी पीके मौहर जिला मलेरिया अधिकारी टीकमगढ ने बताया हे की एनआरसी मे एक्सपायरी डेट निकली दवा बाटी जा रही हे कुपोषित बच्चो तो ऐसा कुछ नही पाया गया हे मैने दवा स्टोर ओपीडी सभी जगह बारीकी से जाॅच की हें। कही भी एक्सपायरी डेट निकली दवा नही मिली हे जब जाॅच अधिकारी से जानना चाहा की जतारा अस्पाताल मे पदस्थ बरिष्ठ डाॅक्टर सुरेश शर्मा इस बात की पुष्टि कर रहे हे की डेट निकली दवा बिटामिन ए का सीरप और अन्य सीरप बाॅटे जा रहे थे इस पर उन्होने कहा की वो गलत बता रहे हे और भ्रमित कर रहे हे इनकी ऊपर कार्यबाही के लिये प्रदेश सरकार को लिखा जायेगा।  

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!