मुसलमान लड़कियों से योग सीखेंगे अमित शाह

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर बिहार की राजधानी पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम मैदान में आयोजित योग कार्यक्रम में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को दो मुस्लिम लड़कियां योग कराएंगी। बिहार झारखंड पतंजलि योगपीठ के प्रभारी अजीत कुमार ने बताया, ‘रुखसाना खातून और बिस्मिल्ला खातून अमित शाह तथा अन्य मशहूर हस्तियों को योग सिखाएंगी।

इन मशहूर हस्तियों में कई केंद्रीय मंत्री भी शामिल हैं।’ ये दोनों किशोरियां बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के मझौलिया ब्लाक के लाल सरैयां गांव की रहने वाली हैं।

कुमार के मुताबिक, योगासन और प्राणायाम में निपुण होने के कारण इन दोनों लड़कियों को चुना गया। उन्होंने बताया कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका समेत योग की अंतरराष्ट्रीय प्रतिस्पर्धाओं और कैंपों में ये दोनों लड़कियां भारत का भी प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। योग धर्म के नाम पर इंसानों के बीच भेद नहीं करता।

शाह के अलावा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री रविशंकर प्रसाद, कृषि मंत्री राधा मोहन सिंह, कौशल विकास और उद्यमिता मामलों के मंत्री राजीव प्रताप रुडी, पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री राम कृपाल यादव भी योग दिवस के मौके पर शिरकत करेंगे।

इनके अलावा लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री गिरिराज सिंह के अलावा बिहार सरकार के कई मंत्रियों के भी इस कार्यक्रम में शिरकत करने की संभावना है। इस कार्यक्रम का आयोजन बाबा राम देव की ओर से संचालित पतंजलि योगपीठ की ओर से किया जाएगा। 

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!