इंदौर। इंजीनियरिंग छात्रा की सहपाठी से दोस्ती थी। दोनों एक-दूसरे से प्रेम करते थे अचानक विवाद हुआ और ब्रेकअप हो गया। छात्र ने छात्रा के फोटो निकाले और ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। परेशान छात्रा ने क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने फेसबुक के जरिये आरोपी को पकड़ा। बाद में पुलिस ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया।
मामला अन्नापूर्णा थाना क्षेत्र का है। छात्रा ने बताया कि मोबाइल पर आरोपी के कॉल आ रहे थे। वह मेरे दोस्त के फोटो भेजकर 40 हजार रुपए की मांग कर रहा है। वी केयर फॉर यू को जांच सौंपी गई। पुलिस ने छात्रा की मदद ली और आरोपी को रुपए लेने के बहाने बुलाया। उसने कहा पलासिया क्षेत्र स्थित एक शॉप पर रुपए रख देना। मैं आकर ले जाऊंगा। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में खड़े रहे और छात्रा से रुपए का लिफाफा रखवा दिया। इस बीच आरोपी को शक हो गया। वह मौका देखकर भाग गया। पुलिस ने दुकानदार से पूछताछ की और आरोपियों का हुलिया पूछा। शक के आधार पर पुलिस ने छात्रा के फेसबुक फ्रेंड्स की लिस्ट देखी। उसमें सिद्धार्थ जैन और विक्रम की पहचान हुई। पुलिस दोनों के घर पहुंची और पकड़ लिया।
सिद्धार्थ ने बताया कि वह और छात्रा प्रेम करते थे। एक साल पहले उसने बातचीत बंद कर दी और अन्य छात्र से बात करने लगी थी। मेरे पास छात्रा के फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड था। मैं उससे फोटो निकालकर ब्लैकमेल करने लगा।
