नईदिल्ली। दिल्ली के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने ट्वीट कर जानकारी दी है। माना जा रहा है यह गिरफ्तारी फर्जी डिग्री विवाद मामले में हुई है।
संजय सिंह ने अपने ट्वीट में कहा है कि जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी बिना किसी पूर्व नोटिस के हुई है। गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह तोमर का फर्जी डिग्री विवाद का पूरा मामला अदालत में चल रहा है।
कानून मंत्री तोमर की गिरफ्तारी आईपीसी की धारा 420, 467, 468, 120बी के तहत हुई है। तोमर को अब हौजखास थाने से वसंत विहार थाने ले जाया जा रहा है। यहां से तोमर को साकेत कोर्ट ले जाया जाएगा, जहां दोपहर दो बजे उनकी पेशी होगी।
सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तारी के लिए दिल्ली पुलिस को गृह मंत्रालय या उपराज्यपाल की परमिशन लेने की जरूरत नहीं होती है लेकिन उसे दिल्ली विधानसभा स्पीकर को इस बारे में जानकारी देनी होगी।
तोमर की गिरफ्तारी फर्जी डिग्री मामले में हुई है. इसलिए उन्हें तत्काल जमानत मिल सकती है. इससे पहले पुलिस जितेंद्र सिंह तोमर को लेकर हौजखास थाने ले गई है. गौरतलब है कि जितेंद्र सिंह तोमर के साथ फर्जी डिग्री विवाद का मामला जुड़ा हुआ है. उनकी कानून की डिग्री पर विवाद है. बता दें कि पुलिस ने तोमर के दस्तावेजों को सही नहीं पाया है और उनसे पूछताछ चल रही है.
दूसरी ओर दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बीएस बस्सी ने कानून मंत्री तोमर की गिरफ्तारी पर कोई टिप्पणी करने से इंकार किया है. उनका कहना है कि अभी पूरे मामले की जानकारी नहीं है.
दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र सिंह तोमर की गिरफ्तारी उनके दफ्तर से हुई है. हौजखास थाने के एसएचओ उनके दफ्तर पहुंचे और कानून मंत्री को थाने चलने के लिए कहा.
आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने कहा कि मोदी सरकार पार्टी के नेताओं को जेल से डराने की कोशिश कर रही है.