हैदराबाद। आंध्र प्रदेश विधान परिषद चुनाव के लिए नोट के बदले वोट का एक बड़ा मामला सामने आया है। इस मामले में रिश्वत की पेशकश करने वाले टीडीपी विधायक को भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गिरफ्तार किया है। आरोपी विधायक को 50 लाख रुपए के साथ रंगेहाथ पकड़ा गया है। यह रिश्वत चुनाव के दौरान टीडीपी उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग के एवज में दी जा रही थी।
तो वहीं टीडीपी विधायक रेड्डी का कहना है कि उन्हें मामले में फर्जी तरीके से फंसाया गया है। उनका आरोप है कि ये तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चन्द्रशेखर राव की साजिश है। विधायक ने इस लड़ाई में पूरी ताकत झोंकने की बात कही है।
एसीबी के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि टीडीपी विधायक रेवनाथ रेड्डी ने विधान परिषद चुनाव में अपनी पार्टी के एक उम्मीदवार के पक्ष में वोटिंग के लिए मनोनीत विधायक एल्विस स्टीफेंसन को कथित रूप से 50 लाख रुपए की रिश्वत की पेशकश की। इस दौरान टीम ने विधायक के साथ उनके सहयोगी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को 14 दिन के रिमांड पर भेजा गया है।