सीएम को शहीद के लिए अब मिली फुर्सत

भोपाल। वहां मोदी सरकार ने मणीपुर हमले में मारे गए शहीदों का बदला तक ले लिया लेकिन यहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब जाकर फुर्सत मिली। अंतिम संस्कार के सप्ताह भर बाद सीएम शहीद के परिवार से मिलने पहुंचे, लेकिन अंतिम संस्कार वाले दिन ना तो वो खुद उपस्थित हुए और ना ही उन्होंने किसी दूसरे मंत्री को ही भेजा। याद दिला दें कि अंतिम संस्कार के दिन सीएम शिवराज सिंह चौहान, सुबह दिल्ली में अमित शाह के साथ थे, दोपहर में ग्वालियर में एक विवाह समारोह में और शाम को दमोह में एक प्राइवेट स्कूल का उद्घाटन कर रहे थे।

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज रीवा जिले के ग्राम फरहदी पहुँचे। श्री चौहान गत दिनों मणिपुर में उग्रवादियों के हमले का साहसपूर्ण मुकाबला करते हुए वीर गति को प्राप्त जितेन्द्र सिंह कुशवाहा को श्रद्धांजलि दी और परिजन को सांत्वना प्रदान की। मुख्यमंत्री के साथ जनसंपर्क, ऊर्जा एवं खनिज साधन मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल भी थे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शहीद जितेन्द्र सिंह कुशवाहा के चित्र पर पुष्प-चक्र अर्पित कर कहा कि सरकार शहीदों के बलिदान के सामने नतमस्तक है। उन्होंने शहीद की पत्नी श्रीमती सविता को 10 लाख का चेक सौंपा। मुख्यमंत्री ने हाउसिंग बोर्ड का मकान और एक सदस्य को नौकरी देने की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि शहीद के अंतिम संस्कार-स्थल पर स्मारक बनाया जायेगा और ग्राम फरहदी को मुख्य सड़क से जोड़ा जायेगा। श्री चौहान ने कहा कि सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर होगा। उन्होंने गाँव के प्रवेश-द्वार और प्राथमिक स्कूल को प्रोन्नत कर उनका नामकरण भी शहीद जितेन्द्र सिंह कुशवाहा के नाम पर करने की घोषणा की।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!