भोपाल। प्रदेश में वर्तमान शैक्षणिक सत्र में 25 नवीन आई.टी.आई. खुलेंगे। यह आई.टी.आई. अनसर्विस्ड विकासखण्ड में खोले जायेंगे। उच्च एवं तकनीकी तथा कौशल विकास मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता ने बताया है कि 25 में से 22 आई.टी.आई. अनुसूचित-जनजाति विकासखण्डों में खोले जा रहे हैं। सागर जिले के बण्डा, कटनी जिले के बड़वारा और सीधी जिले के मझौली में आई.टी.आई. खुलेंगे।
इसी तरह धार जिले के सरदारपुर, गंधवानी, बाकानेर (उमरवन), डही, झाबुआ जिले के थांदला, मेघनगर, रामा, अलीराजपुर जिले के सोण्डवा, भीकनगाँव, गोगाँवा, बड़वानी जिले के सेंधवा, राजपुर, ठीकरी, पानसेमल, रतलाम जिले के बाजना, श्योपुर जिले के कराहल, शहडोल जिले के गोहपारू, बैतूल जिले के भीमपुर एवं शाहपुर, छिन्दवाड़ा जिले के हर्रई, मण्डला जिले के बिछिया और बालाघाट जिले के बिरसा विकासखण्ड में आई.टी.आई. खुलेंगे।