जबलपुर। व्यापमं मामले में फरार रिचा जौहरी ओझा की लोकेशन पुलिस को दिल्ली में मिली है। दिल्ली एक टीम पहुंच गई और वहां पर उसकी खोज शुरू कर दी है। वहीं दिल्ली के साथ ही कोटा, जबलपुर, भोपाल में भी पुलिस की टीम लगातार रिचा जौहरी की तलाश में पहले से ही डेरा डाले हुए थी, पर उसका कुछ पता नहीं चला। बुधवार को रिचा की लोकेशन दिल्ली में मिली है। विदित हो कि रिचा को पुलिस ने सोमवार को पेश होने के लिए कहा था, पर रिचा पेश होने के बजाय फरार हो गई थी। उसके बाद से लगातार रिचा की तलाश में एसटीएफ तलाश में जुटी पर उसका कुछ पता नहीं चल रहा था। वहीं उनकी अस्पताल में काम करने वाले कर्मचारियों से भी लगातार पुलिस पूछताछ कर रही है, पर अभी तक सफलता नहीं मिली है। उनके कर्मी कुछ भी बताने तैयार नहीं हैं और कुछ तो पुलिस के डर से अस्पताल आना ही बंद कर दिए हैं।