भाजपा की महिला विधायक की फेसबुक पर अश्लील फोटो

रायगढ़। सारंगढ़ विधायक के फर्जी फेसबुक पर एक बार फिर अश्लील फोटो डाला गया है। जो सोशल मीडिया में एक बार फिर वायरल हो गया है। वहीं फर्जी एकाउंट को बंद करने में साइबर सेल को अब तक कामयाबी नहीं मिली है। जिसके लिए सारंगढ़ पुलिस के अधिकारी व जवान, दो दिन से रायपुर कैंप किए हुए है। सारंगढ़ की भाजपा विधायक केराबाई मनहर के फर्जी फेसबुक पर अश्लील व आपत्तिजनक फोटो डालने का सिलसिला जारी है।

जिसके खिलाफ करीब दो सप्ताह पहले सारंगढ़ थाने मेंं अपराध भी दर्ज हो चुका है। पर अब तक उक्त एकाउंट को बंद नहीं किया जा सका है। ऐसे में, सोमवार को एक बार फिर अज्ञात आरोपी ने सारंगढ़ विधायक के नाम से बने फर्जी एकाउंट का सहारा लेकर अपनी मनमानी की है। जो सोशल मीडिया के साथ राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय है। 

पुुलिस के आला अधिकारियों को भी इस बात की जानकारी मिली है। उनका कहना है कि इस मामले की जांच प्रदेश के इकलौता साइबर सेल द्वारा की जा रही है, लेकिन अब तक एकाउंट बंद करने में सफलता नहीं मिली है। इसके लिए सारंगढ़ पुलिस के एसआई, प्रधान आरक्षक व आरक्षक रायपुर में पिछले दो दिन से कैंप किए हुए है। इस मामले में विधायक केराबाई मनहर से बात करने पर उनका कहना था कि वे इस मामले में अभी कुछ भी नहीं कहना चाहती हैं।

.............
सारंगढ़ विधायक के फर्जी एकाउंट पर फिर अश्लील फोटो पोस्ट करने की जानकारी मिली है। हमारे एसआई व जवान पहले से एकाउंट बंद कराने को लेकर रायपुर के साइबर सेल में कैंप किए हुए हैं।
केबी सिंह, थाना प्रभारी सारंगढ़

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!