चिटफंड संचालक को संरक्षण दे रहा भाजपा का पूर्व विधायक

Bhopal Samachar
जबलपुर। मदनमहल गुप्तेश्वर क्षेत्र में रहने वाले करीब 200 लोग गुरुवार की दोपहर रैली लेकर एसपी ऑफिस पहुंचे। दोपहिया-चौपहिया वाहनों में सवार युवकों की भीड़ गुप्तेश्वर निवासी रूपिंदर सिंह उर्फ हैप्पी की तस्वीरें लिए हुए थे और पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे।

लोगों का आरोप था कि रूपिंदर सिंह चिटफंड कंपनी की आड़ में कई लोगों के करोड़ों रुपए हड़पने के बाद पीड़ितों को झूठे मामलो में फंसा रहा है, और पुलिस पूर्व विधायक बब्बू के दबाव में हैप्पी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही।

गुरुवार को कांग्रेस पार्षदों और नेताओं के साथ ज्ञापन सौंपने पहुंचे दमिंदर पाल सिंह उर्फ लाली ने बताया कि गुप्तेश्वर निवासी रूपिंदर सिंह उर्फ हैप्पी चिटफंड कंपनी का संचालन करता था। हैप्पी ने क्षेत्र में रहने वाले दीपक जायसवाल, संजू ठाकुर, रूपेश राय, निक्की छिब्बर एवं राम सचदेवा को अच्छे बिजनेस का लालच देकर करोड़ों रुपया जुटाया और बाद में सभी का पैसा हड़प लिया। लाली सिंह के अनुसार व्यापारिक लेनदेन के चलते रूपिंदर उर्फ हैप्पी ने सभी लोगों से चेक लिए थे लेकिन रुपए हड़पने के बाद वही चेक उसने बैंक में लगाकर पीड़ितों के खिलाफ चेकबाउंस के केस लगाने शुरू कर दिए और समझौते के लिए उन्हें ब्लेकमेल करना शुरू कर दिया।

लाली के साथ पहुंचे राम सचदेवा ने बताया कि हैप्पी सिंह की प्रताड़ना से तंग होकर दीपक जायसवाल जहर खाने पर मजबूर हो गया, लेकिन पुलिस ने उसकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। बल्कि हैप्पी के बचाव में पीड़ितों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया।

आग लगाकर रच रहा साजिश
लाली सिंह और राम सचदेवा ने बताया कि बीमा क्लेम लेने के लिए अपने पुराने टेंट हाउस में खुद ही आग लगा दी और अब उन लोगों के खिलाफ झूठी रिपोर्ट लिखाने की तैयारी कर रहा है।

पूर्व विधायक पर संरक्षण का आरोप
लोगों का आरोप है कि हैप्पी सिंह की सभी गतिविधियों में पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू का खुला संरक्षण है। पूर्व विधायक के दबाव में गढ़ा, गोरखपुर और मदनमहल थानों की पुलिस हैप्पी का खुलकर बचाव करती है और पीड़ितों को कभी भी पूछताछ के नाम पर रात-रात भर थाने में बंद रखा जाता है।

इधर देर शाम रूपिंदर पाल सिंह उर्फ हैप्पी ने एसपी दफ्तर पहुंचकर ज्ञापन सौंपा कि कुछ लोगों ने गलत तरीके से उसके रुपए हड़प लिए हैं और अब रुपए वापस न करना पड़े इसलिए उसके खिलाफ एकजुट होकर झूठा दबाव बनाया जा रहा है।

.........
मैं एक जनप्रतिनिधि हूं, रूपिंदर सिंह हैप्पी के टेंट हाउस में आग लगने के बाद मैं मानवता के नाते उससे मिलने पहुंचा था। मैंने कभी भी हैप्पी सिंह के गलत कामों में उसकी कोई मदद नहीं की। मुझ पर आरोप लगाने वाला दमिंदर सिंह लाली ये भूल गया है कि उसके खिलाफ कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं, उसका परिवार हमारे क्षेत्र का पुराना और प्रतिष्ठित परिवार है। जिसके कारण कई मौकों पर मैंने लाली की भी मदद की थी। इसका मतलब ये नहीं कि मैंने कोई गुनाह कर दिया है।
हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू, पूर्व भाजपा विधायक

भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
Facebook पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!