इंदौर। बीकॉम की छात्रा की फेसबुक पर एक लड़के से दोस्ती हो गई। दोनों का मिलना-जुलना भी होने लगा। इसी बीच दोनों का विवाद हुआ, तो छात्रा ने लड़के से मिलना-जुलना बंद कर दिया। बदला लेने के लिए लड़का उसे फुसलाकर फ्लैट पर ले गया और पहले पिटाई की। फिर निर्वस्त्र कर अश्लील वीडियो बना लिया और वाट्स एप पर सेंड करने की धमकी देने लगा। लड़की अपने पिता के साथ राजेंद्र नगर थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज करवाई।
छात्रा की आपबीती
मेरी डेढ़ साल पहले फेसबुक पर प्रिंस खुराना निवासी प्रेम नगर से दोस्ती हुई थी। हमारा मिलना-जुलना शुरू हो गया। हम लगातार बातचीत भी करते थे। फिर हम दोनों में विवाद हुआ तो मैंने प्रिंस से बात करना बंद कर दिया। इसी बात को लेकर प्रिंस ने मुझे धमकाना शुरू कर दिया। उसने 27 मई की दोपहर मुझे धमकाकर न्यू पलासिया बुला लिया। मैं डर के कारण उससे मिलने चली गई। प्रिंस ने मुझे बोला चलो सारी बातें खत्म कर लेते हैं। वो मुझे रीजनल पार्क के पास अपने फ्लैट में ले गया।
हम दोनों बातचीत कर रहे थे। प्रिंस ने जबर्दस्ती मुझे निर्वस्त्र किया और मोबाइल से मेरा वीडियो बनाने लगा। मैंने विरोध किया तो प्रिंस ने मुझे पीटा और धमकाया कि मैं वीडियो फेसबुक पर अपलोड कर दोस्तों को भेज तुझे बदनाम कर दूंगा। मैंने डर के कारण किसी को यह बात नहीं बताई। फिर प्रिंस मुझे मैसेज कर परेशान करने लगा। उसने मेरे वीडियो व फोटो वॉट्स एप पर मुझे सेंड कर दिए। मैंने अपने पिता को पूरी घटना बताई।