जलसंकट: पेयजल के कारण चूक गई बहन की शादी

ब्यावरा। जलसंकट का इससे ज्यादा करुण उदाहरण क्या होगा कि एक भाई अपनी सगी बहन की शादी में इसलिए शामिल नहीं हो पाया क्योंकि उसे पानी भरना था, निष्ठुर नगरपालिका की मक्कारी देखिए कि इसके बावजूद पानी नहीं आया। वो ना शादी में जा पाया ना पारी ही भर पाया।

आजाद मार्ग इलाके के ऋषभ गुप्ता की चचेरी बहन अंजली गुप्ता की गुरुवार को इंदौर में शादी थी। सभी घर के लोग शादी में शामिल होने चले गए और ऋषभ चौथे दिन होने वाली नपा की पानी सप्लाई के लिए रुक गया। उसने सोचा कि पानी भरने के बाद निकल जाएंगे। क्योंकि अगर वह पानी भरकर नहीं जाता तो शादी के बाद लौटने वाले रिश्तेदारों को परेशानी होगी। गुरुवार दोपहर तीन बजे तक नल नहीं चले। बाद में पता चला कि नल शुक्रवार सुबह आएंगे।

मायूस हो गया ऋषभ
अंजली के पिता विष्णुप्रसाद गुप्ता और ऋषभ के पिता कैलाश नारायण गुप्ता भाई हैं। संयुक्त परिवार में करीब 18 सदस्य हैं और शादी के लिए कई रिश्तेदार भी आए हैं जो बुधवार रात शादी के लिए इंदौर रवाना हो गए थे। जब वे शादी से लौटकर आएंगे तो पानी की जरूरत तो पड़ेगी ही, इसी को लेकर ऋषभ पानी भरने के लिए रुका था। पानी सप्लाई नहीं होने की खबर मिलते ही ऋषभ मायूस हो गया। उसका कहना है कि अगर नपा समय पर सप्लाई कर देती तो वह अपनी बहन की शादी में चला जाता।

बच्चों के साथ कड़ी धूप में भरा पानी
गुरुवार सुबह नल नहीं चलने से चंद्रशेखर मार्ग, जोशी मार्ग आदि में हालात खराब हो गए। चौथे दिन पानी का इंतजार कर रही चंद्रशेखर मार्ग निवासी किरण बाई अपने दो बच्चों के साथ दो सौ मीटर दूर धोबी मोहल्ला में मौजूद कुएं से पानी भर कर लाई। वहीं हाथी खाना क्षेत्र निवासी हेमलता बाई अपने परिवार के तीन सदस्यों के साथ बगीचा के ट्यूबवेल पर पानी भरने पहुंची। इनके अलावा आजाद मार्ग निवासी शोभा बाई, धापू बाई भी दूर मौजूद कुएं पर पानी भरने पहुंची। इनके अलावा कई लोगों ने आधा किमी दूर मातामंड क्षेत्र की टयूबवेल से पानी की आपूर्ति की।

इसलिए बनी समस्या
नपा सीएमओ इकरार अहमद ने बताया कि बुधवार शाम दूधी नदी जल आवर्धन प्लांट की बिजली मोटर जल गई थी। वहीं तेज हवा से आसपास के तार भी टूट गए थे। इससे पानी सप्लाई नहीं हो पाया। शुक्रवार को सप्लाई की जाएगी।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!