इंदौर। वैद्य ख्यालीराम का बगीचा के पास खुले मैदान में शराब पीकर मदहोश पड़े एक व्यक्ति पर किसी ने एसिड फेक दिया। उसका लंबे समय तक इलाज चला। सोमवार को इसकी पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
छत्रीपुरा पुलिस के अनुसार इलाके में ही रहने वाले उमेश पिता गुलाबसिंह पर गत 24 मार्च को एसिड अटैक हुआ था। गुलाब ने बताया कि उसका बेटा शराब का आदी है और घटना के वक्त वहां मदहोश पड़ा हुआ था। बेटे उमेश ने पिता को बताया था कि उस पर तीन-चार युवकों ने पिचकारी में भरकर एसिड फेक दिया था, जिसके उसके दोनों पैर जल गए। पिता उसे दूसरे दिन एमवाय अस्पताल ले गए, जहां इलाज चला। हालांकि तब पुलिस को इसकी सूचना नहीं दी गई। सोमवार को पिता ने पुलिस से संपर्क किया और देर रात अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया।